वीडियो::
नैनीताल । नैनीताल का डी एस ए ग्राउंड जिसे आम भाषा में फ्लैट मैदान कहा जाता है, खेल प्रेमियों व स्थानीय लोगों का सबसे पसंदीदा स्थान है । इस मैदान में जो भी खेल या अन्य गतिविधियां होती हैं उसे निहारने की सबसे उपयुक्त जगह स्टेडियम की सीढ़ियों के ऊपर बनी सीमेंट की रैलिंग हुआ करती थी । दशहरे के दिन रावण का पुतला दहन देखने, शरदोत्सव में होने वाली स्टार नाइट, ट्रेडर्स कप हॉकी व अन्य स्थानीय लोकप्रिय टूर्नामेंट देखने के लिये स्थानीय लोग इस रैलिंग में सबसे पहले बैठ जाते थे ।
सेवानिवृत कार्मिकों के मिलने व बैठने का भी यही उचित स्थान था । जाड़ों के मौसम में धूप सेंकने के लिये लोग इसी रैलिंग को विशेष महत्व देते ।
स्थानीय बुजुर्ग लोग इस रैलिंग को आजादी से पूर्व का बना हुआ मानते हैं । जिसकी सुंदर डिजाइन काफी आकर्षक लगती थी ।
लेकिन अब फ्लैट मैदान के सौंदर्यीकरण के नाम पर इस रैलिंग को तोड़ दिया जा रहा है और काफी हिस्सा तोड़ दिया गया है । सीमेंट से बनी इस रैलिंग के स्थान पर अब लोहे की कंटीली रैलिंग लगाई जानी है और स्टेडियम की सीढ़ी में जाने के लिये गेट बनाये जा रहे हैं । मस्जिद के सामने की रैलिंग भी जल्दी हटाई जानी है । जहां पर फ्लैट मैदान के 4 फिट हिस्से में पीलर बनाकर सड़क चौड़ी की जा रही है । इस प्रकार नैनीताल की एक और खूबसूरत निशानी इतिहास में बदल जाएगी ।
यहां बता दें कि हाल के वर्षों में नैनीताल की कई धरोहरें जिनमें कुछ प्राकृतिक कारणों व कुछ मानवजनित कारणों से इतिहास में बदल गई हैं । बलियानाला क्षेत्र,रईस होटल, राजकीय इंटर कॉलेज, टिफिन टॉप का डोर्थी सीट आदि प्राकृतिक कारणों से इतिहास बनी हैं तो शहर के फुटपाथ, पुराने रिक्शे व रिक्शा स्टैंड, फ्लैट मैदान की रैलिंग, रामसेवक सभा भवन परिसर आदि मानवजनित कारणों से यादों में हैं ।