बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के चुनाव की घोषणा कर दी गई है । चुनाव चार चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएँगे ।
प्रत्येक जिले में दो दिन वोटिंग होगी । 14 नवम्बर 2025 से 19 नवंबर 2025 के मध्य नामांकन प्रक्रिया होगी और 1,50,000 रू० नामांकन तथा 25000 रू० की मतदाता सूची के साथ नामांकन होगा।
प्रथम चरण 16, 17 जनवरी 2026, द्वितीय चरण 20, 21 जनवरी 2026, तृतीय चरण 27, 28 जनवरी 2026, चतुर्थ चरण 30, 31 जनवरी 2026 को होगा ।
मतगणना की तिथि चुनाव अधिकारी सेवानिवृत्त हाईकोर्ट के जज द्वारा निर्धारित की जाएगी ।

