नैनीताल । भाजपा नगर मंडल द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन कार्की ने की । जबकि मुख्य वक्ता राज्य मंत्री श्रीमती शांति मेहरा मौजूद रही। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, जिसके बाद विचार गोष्ठी आयोजित की गई व मिष्ठान वितरण किया गया । इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन, संघर्ष और उनके संविधान निर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण कर सभी को बाबा साहेब के विचारों पर चलने का संकल्प दिलाया गया। आयोजन को सफल बनाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जो बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
कार्यक्रम में दया बिष्ट, अमिता साह, भरत मेहरा, दीपिका बिनवाल, प्रेमा अधिकारी, कविता त्रिपाठी, राधा खोलिया, कविता गंगोला, आशीष बजाज , विजय कुमार , मनोज जगाती, भगवत रावत, अरुण कुमार, विकास जोशी, अरविंद पडियार, दया किशन पोखरिया, आशीष बजाज (सह-संयोजक), आनंद बिष्ट, तेज सिंह बिष्ट, राहुल नेगी, मनोज, शैलेश बिष्ट, युवराज, विक्रम राठौर, राजू बिष्ट,मनोज कुमार आदि शामिल थे ।