नैनीताल । देश का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी के बोझ तले तबे एक मासाब स्कूल के कमरे में बिस्तर डालकर शराब के नशे में धुत रहते हैं । उन्होंने पिछले कुछ दिनों से स्कूल के बच्चों को न तो पढ़ाया और न ही उन्हें कोई काम दिया । बच्चों द्वारा शिक्षक की शिकायत अपने अभिभावकों से की तो अभिभावक स्कूल पहुंचे । जहां शिक्षक की हालत देख वे भी हैरत में पड़ गए । उन्होंने विद्यालय व शिक्षक की वीडियो बनाई और उसे सोशियल मीडिया में वायरल कर दिया । नैनीताल ल्वेशाल ब्लॉग नाम से बनी वीडियो देखने के बाद खण्ड शिक्षाधिकारी ने शिक्षकसे तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है साथ ही शिक्षक का एक माह का वेतन भी रोक दिया गया है । इस विद्यालय में 13 बच्चे अध्ययनरत हैं । इस विद्यालय की अव्यवस्थाएं हर किसी को चिंता में डालने वाली हैं ।
यह मामला रामगढ़ ब्लॉक के ल्वेशाल प्राथमिक विद्यालय का है । यहां के शिक्षक के व्यवहार से क्षुब्ध अभिभावक गांव के प्रमोद तिवारी व भुवन लवेशाली विगत गुरुवार को विद्यालय गए और उन्होंने विद्यालय व शिक्षक का वीडियो बनाया । जिसमें स्कूल के कमरे में लगा बिस्तर, शराब की बोतलें, स्कूल परिसर में पड़ी खाली बोतलों,नशे में शिक्षक का वीडियो बनाया और उसे खण्ड शिक्षाधिकारी व अन्य को भेज दिया । जिसके तुरन्त संज्ञान लेते हुए खण्ड शिक्षाधिकारी रामगढ़ गीतिका जोशी ने ऊक्त शिक्षक से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं । साथ ही उक्त शिक्षक का वेतन रोक दिया गया है ।