नैनीताल  । पर्यटन सीजन को देखते हुये नैनीताल शहर में यातायात को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने हेतु शहर में 17 स्थानों पर नो पार्किंग जोन घोषित किया है।

सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि गुरूवार को नैनीताल शहर में यातायात समस्या के दृष्टिगत परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिका नैनीताल एवं प्रशासन द्वारा सम्यक विचारोपरांत 17 स्थलों को नो पार्किंग जोन घोषित किया है।

 

उन्होंने बताया कि हनुमान गढ़ी से तल्लीताल डॉट, डॉट चौराहा, तल्लीताल से कैलाखान मोड तक (भवाली मार्ग में), अपर एवं लोअर माल रोड, पन्त पार्क एवं पन्त पार्क से नैनादेवी मन्दिर तक (वी०आई०पी० वाहन पार्किंग को छोडकर), तल्लीताल रिक्शा स्टैण्ड से बी०डी०पाण्डे हॉस्पिटल तक (बी०डी० हॉस्पिटल के सामने एम्बूलेंस को छोडकर), घोड़ा स्टैण्ड तिराहे से मस्जिद तिराहा तक, मस्जिद तिराहा से चीनाबाबा तिराहा तक, चीनाबाबा तिराहे से बी०डी० पाण्डे हॉस्पिटल तक (घोड़ा स्टैण्ड तक), चीना बाबा तिराहा से मनुमहारानी तिराहा तक, मनुमहारानी तिराहा से प्रशासनिक अकादमी तक, मनुमहारानी तिराहे से सूखाताल होते हुए बारापत्थर तक (सूखाताल एवं केएमबीएन पार्किंग को छोड़कर) बारापत्थर से घोड़ा स्टैण्ड कालाढूंगी रोड तक, मालरोड इण्डिया होटल से जू-रोड में (जू तक) (नगर पालिका द्वारा अनुमन्य वाहनों को छोड़कर), बिरला रोड बैलकम होटल तिराहा से भोटिया बैण्ड होते हुए बिरला स्कूल तक, मस्जिद तिराहा से राजभवन/कलेक्ट्रेट होते हुए तल्लीताल डॉट तक समाप्त मार्ग पर और बारापत्थर से पंगोट मार्ग पर हिमालय दर्शन तक सड़क के दोनों ओर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग/विराम प्रतिषेध किया गया है।

ALSO READ:  महत्वपूर्ण टिप्पणी के साथ उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पॉक्सो और रेप के दोषी नाबालिग की सज़ा निलंबित की, तत्काल जमानत का आदेश  । हाईकोर्ट ने कहा कोविड की दूसरी लहर के दौरान नारी निकेतन से निकलकर 10 किमी दूर पैदल कैसे पहुंच गई युवती ?

सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया किया नो पार्किंग जोन में वाहन पार्किंग करने की स्थिति में वाहन स्वामियों पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
———————————————–

ALSO READ:  गोली लगने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत । दीपावली के मौके पर माहौल गमगीन ।

जिला सूचना अधिकारी नैनीताल 05946-220184

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page