नैनीताल । उत्तराखंड हाईकोर्ट के शीतावकाश के न्यायधीश न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की एकलपीठ ने देहरादून के बिल्डर सुधीर कुमार विडलान्स की तीसरी जमानत याचिका की सुनवाई के बाद फिलहाल उन्हें कोई राहत न देते हुए सरकार से 23 जनवरी तक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है। अब मामले की अगली सुनवाई 23 जनवरी को होगी।
मामले के अनुसार उद्योगपति सुधीर कुमार विडलान्स ने तीसरी जमानत प्रार्थना पत्र दायर कर कहा है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है , इसलिए उन्हें जमानत पर रिहा किया जाय। जबकि इसका विरोध करते हुए विपक्षी द्वारा कहा गया कि पूर्व में कोर्ट ने इनकी दो जमानत याचिकाएं खारिज की हैं। यह इनकी तीसरी जमानत याचिका है। इसको भी निरस्त किया जाय। जिस पर कोर्ट ने सरकार से 23 जनवरी तक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा ।
मामले के अनुसार विडलान्स देहरादून के बिल्डर हैं। जिन पर गरीब व अन्य लोगों की जमीन को एक अन्य कारोबारी को बेच देने का आरोप है। पीड़ितों की शिकायत पर सरकार ने मामले की सी बी आई जांच कराई । सीबीआई जाँच में विडलान्स व उसके तीन साथी इस जालसाज में अभियुक्त पाए गए और सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है ।