मतदाताओं से कहा-: भाजपा प्रत्याशियों को जिताओ, विकास व बजट की गारंटी सरकार की ।
नैनीताल । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को खराब मौसम के बावजूद नैनीताल में भाजपा की नगर पालिकाध्यक्ष पद की प्रत्याशी जीवंती भट्ट, भवाली के प्रत्याशी प्रकाश आर्य व भीमताल की प्रत्याशी कमला आर्य के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित किया ।
मुख्यमंत्री ने मतदाताओं से नगरों में विकास की गति तेज करने के लिये भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की तथा कहा कि निकायों में भाजपा की सरकार होने पर विकास तेजी से होंगे और बजट की कमी आड़े नहीं आएगी ।
उन्होंने नैनीताल नगरपालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट के समर्थन में व्यापक समर्थन की अपील की । कहा कि पार्टी ने नैनीताल में कुशल एवं सशक्त प्रत्याशी दिया है । जो शहर के विकास का रोडमैप जानती हैं । उनके पीछे विधायक सरिता आर्या, सांसद अजय भट्ट का संरक्षण है और बांकी कमी सरकार का मुखिया होने के नाते वे पूरा करेंगे ।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने राज्य व केंद्र सरकार द्वारा नैनीताल में संचालित योजनाओं जिनमें बलियानाला ट्रीटमेंट, पाषाण देवी मंदिर के समीप की पहाड़ी का ट्रीटमेंट, झील के किनारे रेलिंग निर्माण, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, मानस खण्ड मन्दिर माला योजना से नयना देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य, शहर के 7 चौराहों का चौड़ीकरण, आंतरिक मार्गों का सुधारीकरण कार्य,मेट्रोपोल कार पार्किंग, तल्लीताल में प्रस्तवित पार्किंग मुख्य हैं, का उल्लेख किया । साथ ही भवाली के कार्यों, कैंची धाम परियोजना,गेठिया में प्रस्ताविक मानसिक चिकित्सा अस्पताल की स्वीकृति को भी मुख्यमंत्री ने जनता के समक्ष रखा ।
श्री धामी ने इसी माह आ रहे यू सी सी कानून का भी उल्लेख किया । साथ कहा कि सरकार डेमोग्रिफिक चेंज को बर्दाश्त नहीं करेगी । लव जिहाद,लैंड जिहाद, थूक जिहाद के खिलाफ की जा रही कार्यवाही व सशक्त भूकानून बनाने का भी जिक्र किया ।
सभा को सांसद अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्या, पूर्व सांसद बलराज पासी, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, नैनीताल नगर पालिकाध्यक्ष पद की प्रत्याशी जीवंती भट्ट, भवाली के प्रत्याशी प्रकाश आर्य, चुनाव प्रभारी कमल नयन जोशी, चुनाव संयोजक भानु पन्त, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत,अरविंद पडियार, पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा, किसन पांडे, विमला अधिकारी, दयाकिशन पोखरिया,नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट,नितिन कार्की आदि ने सम्बोधित किया ।
सभा में महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा, मारुति साह, हरीश भट्ट, हेम आर्या,कविता गंगोला, मनोज जोशी,पूरन मेहरा, कमलेश ढूंढियाल, भूपाल बिष्ट, विक्रम रावत, रीना मेहरा,अमिता साह,तारा बोरा,तारा राणा सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी,वार्डों से चुनाव लड़ रहे वार्ड सदस्य प्रत्याशी आदि मौजूद थे ।