नैनीताल । नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय ऑल सेंट्स कॉलेज नैनीताल की कक्षा 3 की छात्रा यशिका नंदा ने राज्य स्तर पर आयोजित योगा प्रतियोगिता मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने विद्यालय व नैनीताल का नाम रौशन किया।
यशिका ने हाल ही मे यूनीवर्सल स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वाधान मे आयोजित प्रथम ऑन- लाइन स्टेट योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप, उत्तराखंड मे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया व गोल्ड मेडल अपने नाम किया। प्रतियोगिता मे 7 से 10 वर्ष की बॉयस् एंड गर्ल्स श्रेणी मे अपने जौहर का परिचय देकर परचम लहराया व इस श्रेणी के सभी 18 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
झारखंड के श्री संतोष साहू इस चैंपियनशिप के निर्णायक रहे।
बताते चलें कि इस गोल्ड मेडल को अपने नाम करने के साथ साथ नन्ही यशिका का नेशनल योगा चैंपियनशिप के लिए भी चयन हो गया है और वह 26 से 29 जून को देश की राजधानी में आयोजित होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में शहर का प्रतिनिधित्व करेंगी।
छात्रा यशिका की इस उपलब्धि पर ऑल सेंट्स कॉलेज नैनीताल की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जरमाया ने खुशी व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।