नैनीताल । मल्लीताल नैनीताल निवासी प्रखर साह का चयन प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई टी आई) कानपुर के अर्थ साइंस विभाग में पीएच.डी. कार्यक्रम हेतु हुआ है।
प्रखर ने गेट 2025 (भूविज्ञान विषय) तथा यू जी सी नेट (अर्थ साइंस विषय) जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है।
प्रखर ने अपनी स्नातक एवं स्नातकोत्तर की शिक्षा कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के डी.एस.बी. कैंपस से पूर्ण की । जबकि इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई सेंट जोसेफ कॉलेज, नैनीताल से की। वे सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग प्रगति कुमार साह तथा शिक्षिका, जूनियर हाई स्कूल खुर्पाताल सीमा के पुत्र हैं।
उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके कठिन परिश्रम और शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण है, बल्कि भूविज्ञान और पर्यावरणीय अनुसंधान के क्षेत्र में उनकी गहरी रुचि और समर्पण को भी दर्शाती है।