नैनीताल । नैनीताल जिले के ऊँचापुल हल्द्वानी निवासी अंकित जोशी का नासा – यूएसऐड सर्विर के लिए एशिया समन्वयक के पद पर चयन हो गया है। वे सर्विर साइंस कोओर्डिनेशन ऑफिस के कोर मेंबर के रूप में सेवाएं प्रदान करेंगे। उनके द्वारा नासा मार्शल स्पेस फ्लाइट सेंटर के हिंदुकुश और दक्षिण पूर्वी एशिया के लिए नासा द्वारा उपग्रह से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर जलवायु परिवर्तन, कृषि, भू-उपयोग और पारिस्थिकीय विषयों के लिए निर्णय लेने के लिए संबधित देशों को सहायता प्रदान करने का कार्य किया जायेगा। उनके दायित्वों में एशिया महाद्वीप में विज्ञान के विकास के लिए किये जा रहे कार्यकलापों का पर्यवेक्षण, दीर्घकालीन योजनाओं के लिए वैचारिक नेतृत्व देना भी शामिल है। वे नेपाल स्थित अंर्तराष्ट्रीय संस्था आईसीमोड और बैंकाक के एशियन प्रीपेयरर्डनेस सेंटर के कार्यकलापों का भी पर्यवेक्षण करेंगे।

 

बुधवार को नैनीताल के बारापत्थर स्थित पर्वतारोहण केंद्र में आयोजित एक समारोह में पहुंचे अंकित जोशी ने बताया कि वे फरवरी माह में यूएसऐड सर्विर से जुड़ेंगे ।  सर्विर’ अमेरिका की नासा और अमेरिका की अंर्तराष्ट्रीय विकास संस्था (यूएसऐड) का संयुक्त उपक्रम है। ये संस्था विश्व भर में विकासशील देशों को अंतरिक्ष के उपग्रहों से प्राप्त जानकारियों के आधार पर जलवायु परिवर्तन से निबटने, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण विषयों और भू-उपयोग के संबंध में सहायता देती है।

ALSO READ:  हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे स्व.महेश जोशी की पत्नी बसंती जोशी का निधन । विभिन्न संगठनों ने जताया शोक ।

 

अंकित को अंर्तराष्ट्रीय विकास के क्षेत्र में कार्यक्रम प्रशासन, जलवायु परिवर्तन, आपदा प्रबंधन, व सतत विकास आदि के कार्यों का 11 वर्ष का अनुभव है। वे अभी सर्विर के द०पू० एशिया के बैंकाक स्थित कार्यालय में सेवायें प्रदान कर रहे हैं। उनकी स्कूली शिक्षा नैनीताल के शेरवुड कॉलेज में हुई, जिसके बाद उन्होंने मुम्बई विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में स्नातक किया। उनके द्वारा लोक प्रशासन, पर्यावरण नीति की स्नातकोत्तर स्तर की डिग्रियां सिंगापुर, डेनमार्क और दिल्ली विश्वविद्यालय से हासिल की हैं।

ALSO READ:  आवश्यक सूचना । आज 22 नवम्बर को नैनीताल के कई हिस्सों, गरमपानी,घोड़ाखाल,मेहरागांव,बेतालघाट, मछौड़ में विद्युतापूर्ति बाधित रहेगी ।

 

अंकित ने नेहरू पर्यावरण संस्थान उत्तरकाशी से पर्वतारोहण का प्रशिक्षण प्राप्त किया है और 18000 से अधिक ऊँचाई की चोटियों का आरोहण भी किया है। उनके पिता एम सी जोशी,डी सी एम श्रीराम कम्पनी में वाइस प्रसीडेंट के पद से सेवानिवृत्त हैं जबकि माताजी  मंजू जोशी हैं । उनकी पत्नी प्रीतिका नैनीताल के प्रसिद्ध फोटोग्राफर पदमश्री अनूप साह की पुत्री हैं। प्रीतिका ने सेंट मैरी कॉन्वेंट से हाईस्कूल व ऑल सेंट्स कॉलेज नैनीताल से इंटर किया । जिसके बाद उन्होंने स्नातक एम एस यूनिवर्सिटी बड़ौदा से स्नातक व सेंट मार्टिन स्कूल लन्दन से ग्राफिक डिजाइनिंग में पोस्ट ग्रेज्युट किया है । वर्तमान में वह सिंगापुर की एक कम्पनी में आर्ट डायरेक्टर हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page