महतोली पतलिया में युवक के मौत के मामले में दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
भीमताल। धारी तहसील के भीड़ापानी-महतोली मार्ग स्थित जंगल में बीते दिवस एक युवक के शव मिलने के मामले में तहसील प्रशासन ने तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है और तहसील प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि महतोली पतलिया धारी निवासी मुकेश चन्द्र पुत्र दीवानी राम ने शनिवार को तहसील में रिपोर्ट दर्ज कराकर कहा कि सोहन कुमार (24) की हत्या की गई है। मुकेश ने मामले में ग्राम मतौली पतलिया धारी निवासी महेंद्र प्रसाद व जीवन चंद्र पुत्र वेद प्रकाश के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। बताया मुकेश की तहरीर के आधार पर महेंद्र प्रसाद व जीवन चंद्र के खिलाफ 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को महतोली मार्ग पर सोहन कुमार अचेत घायलावस्था में पड़ा मिला। परिजन उसे एसटीएच में लाये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके सिर व गर्दन में गंभीर चोट के निशान थे। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। फिलहाल तहसील प्रशासन ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
……………..
धारी क्षेत्र में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला
भीमताल। धारी ब्लॉक के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। परिजनों की तहरीर पर तहसील प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ पास्को अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दी है। एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया धारी ब्लॉक के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ एक युवक द्वारा छेड़छाड़ का मामले में लड़की की माता द्वारा तहरीर दी गई। जिसके आधार पर युवक के खिलाफ 354 व 8/12 पास्को के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गर्इ है।