देहरादून । सोमवार को कोषागार कर्मचारी संगठन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण चन्द्र थपलियाल के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने वित्त मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल से भेंट कर कोषागार संवर्ग व अन्य संवर्ग के लेखाकारों,सहायक कोषाधिकारियों को एक समान न मानने को कहा ।
संगठन ने वित्त मंत्री को ज्ञापन देकर शासनादेश संख्या-165/XXVII (750 (31)/2016 दिनांक 30 नवम्बर 2022 की कार्यवाही समाप्त करने हेतु भेंट की। प्रतिनिधि मण्डल ने वित्त मंत्री से अनुरोध किया कि कोषागार संवर्ग अलग संवर्ग है। शासनादेश संख्या-106/XXVI(6) दो / 1914 / 019/2022, दिनांक 17 मई 2022 द्वारा स्पष्ट किया कोषागार संवर्ग एवं अन्य संवर्ग यथा विभागीय – लेखाकार, सहायक लेखाधिकारी एवं आडिट विभाग के आडिटरों की तुलना कोषागार के सहायक लेखाकारों / लेखाकारों / सहायक कोषाधिकारियों / उपकोषाधिकारियों से तुलना नहीं की जा सकती। कोषागार कार्मिको की कर्तव्य एवं दायित्व उत्कृष्ट है। वित्त मंत्री ने कोषागार कर्मचारियों की मांग के प्रति अपना सकरात्मक रुख व्यक्त किया।
प्रतिनिधि मण्डल में कृष्ण प्रसाद थपलियाल, प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संदीप जोशी जिला अध्यक्ष देहरादून, पंकज हटवाल जिला मंत्री, राजेन्द्र सिंह पुण्डीर, राजीव गुप्ता, पी०सी० सैनी, सतीश साहनी, राधेश्याम पाल, पाशा रब्बानी, भरत सिंह मेवाड, सुरेन्द्र कुमार, भरत सिंह, यशपाल सिंह एवं विपिन नेगी इत्यादि थे।