नैनीताल । हाईकोर्ट के अधिवक्ता व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नितिन कार्की के नेतृत्व में गुरुवार को एक शिष्टमंडल ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर पानी के बढ़े हुए बिलों को संशोधित करने व गर्मी के मौसम में शहर में जलापूर्ति सुचारू बनाये रखने की मांग की ।
ज्ञापन में कहा गया है कि नैनीताल में पानी के बिल काफी बढ़े हुए आ रहे हैं । इन बिलों को कम करने के सम्बंध में पूर्व में जिला योजना की बैठक के दौरान जिलाधिकारी नैनीताल व विधायक द्वारा दिशा निर्देश दिए गए थे । परंतु आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई । उन्होंने इस समस्या का शीघ्र निस्तारण करने की मांग की ।
ज्ञापन में पर्यटन सीजन व गर्मी के दिनों में नैनीताल में जलापूर्ति सुचारू व सुव्यवस्थित बनाये रखने के मांग की गई । यह ज्ञापन सहायक अभियंता डी एस बिष्ट को दिया गया ।
ज्ञापन देने वालों में नितिन कार्की के अलावा विक्की वर्मा,सोनू जाटव,हर्ष बेदी,किशोर ढैला,भुवन चन्द्र जोशी,राहुल कुमार,वासु बेदी,दिव्यांशु जोशी,मनोज कुमार,आकाश चंद्र, अभिषेक सहित कई अन्य लोग शामिल थे ।