नैनीताल । संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊँ मंडल विकास निगम के अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें दिनेश गुरु रानी 29 वीं बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।
चुनाव अधिकारी वरिष्ठ लेखाधिकारी अशोक पांडे की देखरेख में हुए चुनाव में सभी पदों में निर्विरोध चुनाव हुआ । जिसमें कंचन चंदोला को महामंत्री व तारा दत्त भट्ट को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रमेश कपकोटी, गौतम कुमार, पीतांबर दुमका बनाये गए ।उपाध्यक्ष महिमन कफलिया, गणेश चोनियाल, विक्रम शाह, रामू पन्त व श्रीमती शीला साह, सचिव पद पर गंगोत्री बिष्ट , संतोख बिष्ट, राहुल आर्य, मीडिया सलाहकार में दीपक पांडे को बनाया गया ।
नई कार्यकारिणी ने ध्वनिमत से कहा कि नियमितीकरण की लड़ाई पुरजोर तरीके से लड़ी जाएगी । साथ ही निगम के किसी भी आवास गृह को पीपीपी मोड में देने का पुरजोर विरोध किया जाएगा ।
अधिवेशन में विभिन्न जनपदों से कर्मचारी आए। जिनमें अल्मोड़ा के अध्यक्ष कैलाश आर्य, पिथौरागढ़ के अध्यक्ष त्रिभुवन पुनेठा, उधम सिंह नगर के अध्यक्ष महिमन कफलिया, बागेश्वर के अध्यक्ष महेश कुमार सहित संतोष पन्त, वेद प्रकाश, मंजुल सनवाल, अमर शाह, प्रकाश मेहरा ,भुवन पाटनी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
नव निर्वाचित कार्यकारिणी को चुनाव अधिकारी वरिष्ठ लेखा अधिकारी कुमाऊं मंडल विकास निगम अशोक पांडे द्वारा शपथ दिलाई गई।
अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने कहा कि कर्मचारी हितों की लड़ाई जारी रहेगी जिसे अब और मजबूती से लड़ा जाएगा ।