कम्यूनिटी हेल्थनेस सेटर उचौलिगोठ टनकपुर में तैनात डाक्टर संजय शर्मा पुत्र जगवीर शर्मा 15 सितम्बर से ड्यूटी के दौरान लापता हो गये हैं। 5 दिन बाद भी उनका पता नहीं चल सका है। परिजनों की सूचना पर टनकुपर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। कोतवाल चन्द्रमोहन सिंह ने बताया कि 32 वर्षीय संजय शर्मा निवासी विष्णुपुरी कलोनी 15 सितम्बर को ड्यूटी के लिए घर से उचौलीगोठ हेल्थनेश सेंटर गये थे। उन्होंने अपनी बाइक हेल्थनेश सेंटर में खड़ी कर बाइक की चाबी कार्यालय में रखी और किसी को बिना बताये गायब हो गये। उन्होंने उसी दिन शाम को टनकपुर पीएनबी एटीएम से 11 हजार रुपये भी निकाले। पुलिस ने उनका मोबाइल नम्बर सर्विसलांस मे लगाया गया है। अभी तक उनका मोबाइल नम्बर बंद आ रहा है। उधर उचौलीगोठ के ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने डाक्टर संजय सिंह को ईरिक्शा से टनकपुर की ओर जाते देखा। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश मे जुटी हुई है। डा. संजय शर्मा के चाचा देवी प्रसाद ने गुमशुदगी बूम चौकी में दर्ज करायी है। लापता डाक्टर आयुर्वेदिक चिकित्सक हैं जो कि कम्यूनिटी हेल्थ में कार्यरत हैं ।