नैनीताल । विद्यालय कर्मचारी संघ नैनीताल की संघ कार्यालय माल रोड नैनीताल में हुई बैठक में विद्यालय कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई साथ ही अगस्त माह में सभी शाखाओं के चुनाव कराने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मोहन लाल साह बाल विद्या मन्दिर में कार्यरत कर्मचारी धन सिंह गैडा का दो वर्ष पूर्व ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन हो गया था। कई बार विद्यालय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन से स्व. धन सिंह गैडा के आश्रितों को नौकरी देने के लिए आग्रह किया और
स्कूल प्रबंधन के द्वारा हर बार केवल आश्वासन ही दिया ।
दो वर्ष बीत जाने के बाद भी स्कूल प्रबंधन द्वारा धन सिंह गैडा के परिवार जनों की सुध तक नहीं ली और न ही मृतक आश्रित को अभी तक नौकरी ही दी है। जिस कारण विद्यालय कर्मचारी संघ मे रोष व्याप्त है।
बैठक में विद्यालय कर्मचारी संघ नैनीताल के अध्यक्ष मदन सिंह गैडा ने कहा कि जल्द ही इस मामले के सम्बंध में मोहनलाल साह बाल विद्या मन्दिर के प्रबन्धक व उपश्रमायुक्त को ज्ञापन दिया जाएगा।
संघ के महामंत्री व न्यूनतम वेतन सलाहकार बोर्ड उत्तराखंड के सदस्य विरेन्द्र खंकरियाल ने कहा कि स्कूल प्रबंधकों द्वारा वेतन बढोत्तरी अभी तक नहीं की जा रही है। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 25 प्रतिशत न्यूनतम वेतन में बढोत्तरी कर दिया है। फिर भी निजी क्षेत्र में कार्य कर रहे कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है। ठेकेदारी के अन्तर्गत रखे गये कर्मचारियों को ठेकेदारों द्वारा कितना वेतन दिया जा रहा है, यह स्पष्ट नहीं किया जा रहा है । ठेकेदारों का रजिस्ट्रेशन श्रम कार्यालय में है भी या नहीं, क्या श्रम कानूनों का पालन इनके द्वारा किया जा रहा है या नही, इनकी जांच भी श्रम विभाग द्वारा की जानी चाहिए। आज पूरे देश में ठेका प्रथा के अन्दर मजदूरो को रखने का प्रचलन हो गया है ठेकेदार निजी मालिकों से मोटी रकम लेकर कर्मचारियों को कम वेतन देकर काम पर रख रहे हैं। जिसकी भी जांच होनी चाहिए और ठेके पर रखे हुए कर्मचरियों को स्थाई किये जाने की बात रखी ।
संघ के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि मोहन लाल साह बाल विद्या मन्दिर के प्रबन्धन द्वारा मृतक आश्रित को नौकरी नहीं दी जाती है तो संघ आन्दोलन को मजबूर होगा
बैठक में विद्यालय कर्मचारी संघ नैनीताल के समस्त शाखाओं के जल्द चुनाव करने का निर्णय लिया गया। तय हुआ कि अगस्त माह के पहले सप्ताह तक सभी शाखाओं के चुनाव सम्पन्न कर लिये जाएंगे। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष खीम राज सिह देउपा, शाखा मंत्री जगदीश प्रकाश, प्रेम कुमार, पूरन सनवाल, जगत किशोर, उम्मेद खंकरियाल, रमेश, विक्रम, प्रकाश, जगदीश, अनिल सिंह सहित सभी नगर पदाधिकारियों उपस्थित रहे।