नैनीताल ।  जिला पंचायत नैनीताल के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान 5 सदस्यों के अपहरण प्रकरण में पुलिस विभाग के कई पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों पर गाज गिरी है।

बता दें कि चुनाव की पूर्व रात्रि में लापरवाही बरतने पर एएसआई उदय सिंह राणा को निलंबित कर दिया गया है । सीओ प्रमोद साह का आईआरबी देहरादून और तल्लीताल एसओ रमेश सिंह बोहरा का अल्मोड़ा तबादला कर दिया गया है। इसके अलावा बवाल के दौरान मूकदर्शक बने कांस्टेबल अमित चौहान को भी निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत रोड पर ड्यूटी दे रहे एक कांस्टेबल तथा एक महिला कांस्टेबल और एक अग्निशमन कर्मी को लाइन हाजिर किया गया है ।

ALSO READ:  झटका-: अब जमीन की हर रजिस्ट्री पर 25 हजार की जगह देने होंगे 50 हजार रुपये ।

जबकि मौके पर तैनात पीएसी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुखयालय को पत्राचार किया गया है।

मामले को लेकर नैनीताल में गुरुवार को  पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता कर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि चुनाव के दौरान बिगड़ी कानून व्यवस्था से विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा है।

 

उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि तल्लीताल थाने में अब तक 6 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं।

ALSO READ:  कल 15 नवम्बर को रहेगा रूट डायवर्जन । श्री गुरु तेग बहादुर जयंती शोभा यात्रा के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात / डायवर्जन प्लान ।

आरोपितों की पहचान के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं और वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेनकोट गैंग हो या किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा व्यक्ति, दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास घटना से संबंधित वीडियो या अन्य साक्ष्य हों तो उसे तत्काल मुहैया कराएं।

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page