नैनीताल । वनस्पति विज्ञान विभाग डीएसबी परिसर की पूर्व शोध छात्रा डॉ अंजली कोरंगा को यंग साइंटिस्ट अवार्ड प्राप्त हुआ है ।
डॉ अंजली को उक्त पुरस्कार 19वीं उत्तराखंड साइंस कांग्रेस में ओरल प्रेजेंटेशन हेतु प्राप्त हुआ । यह पुरुष्कार विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ,कुलपति दून विश्वविधालय प्रो. सुरेखा डंगवाल तथा डायरेक्टर जनरल यू कास्ट प्रो. दुर्गेश पंत द्वारा दिया गया । डॉ.अंजली वर्तमान में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के पिथौरागढ़ परिसर में वनस्पति विज्ञान विभाग में कार्यरत हैं ।डॉ अंजलि डीएसबी वनस्पति विभाग के प्रो. एस सी सती तथा डॉक्टर कपिल खुलबे के निर्देशन मे पीएचडी कर चुकी हैं ।
डॉ अंजली ने माइकोकेमिकल कैरेक्टराइजेशन ऑफ रूट एंडोफिटिक हाइपोमाइसिट्स वारिकोसपोरम एलोडीए विषय पर प्रेजेंटेशन दी ।उनकी सफलता पर कूटा अध्यक्ष प्रो. लालित तिवारी तथा सचिव डॉक्टर विजय कुमार ने बधाई तथा शुभकामनाएं दी है