नैनीताल । शिल्पकार  सभा नैनीताल के रविवार को हुए चुनाव में डॉ. रमेश चन्द्रा अध्यक्ष व राजेश लाल गांधी महामंत्री चुने गए । जबकि विनोद कुमार उपाध्यक्ष, अनिल कुमार मंत्री मंत्री व कैलाश आगरकोटी कोषाध्यक्ष चयनित हुए हैं ।

   चुनाव प्रभारी  श्याम नारायण, के एल आर्य, डॉक्टर प्रहलाद आर्य के अलावा दीवान चंद एवं श्रीमती उषा कनौजिया की देखरेख में चुनाव कराए गए ।
 जिसमें उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, महामंत्री एवं मंत्री का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ । किन्तु  अध्यक्ष पद पर  डॉ रमेश चंद्रा और पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद्र आर्य ने नामांकन किया ।  मतदान में 152 सदस्यों ने हिस्सा लिया ।
    चुनाव प्रभारी पूर्व पालिकाध्यक्ष श्याम नारायण व अन्य ने मतगणना की । जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष रमेश चंद्र आर्य को 36 व डॉ. रमेश चन्द्रा को 112 मत मिले।  4 मत निरस्त किए गए।
    रमेश चंद्रा इस शिल्पकार सभा के 14 वर्ष  2009 से 2023 तक महामंत्री रहे हैं। इस चुनाव में उपाध्यक्ष विनोद कुमार, महामंत्री राजेश लाल गांधी, मंत्री पद अनिल कुमार एवं कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र आगरकोटी  निर्विरोध निर्वाचित किय गए।
   इस चुनाव प्रक्रिया के दौरान नवीन टम्टा,एसपी कदम,एम आर आर्य, अजय कुमार,  राजेंद्र कुटियाल, सभा के पूर्व अध्यक्ष यशोदा प्रसाद, गिरीश चंद्र आर्य, दीपक कुमार, निर्मला चंद्रा, राकेश कुमार शंभू, निवर्तमान कार्यकारिणी के अध्यक्ष रमेश चंद्र,उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, महामंत्री देवेंद्र प्रकाश, मंत्री बंटू आर्य एवं  कोषाध्यक्ष  संजय कुमार ,एन आर आर्य, पी आर आर्य, एन आर आर्य आदि उपस्थित रहे
ALSO READ:  शिल्पकार सभा नैनीताल के चुनाव की सरगर्मियां बढ़ी । 2 मार्च रविवार को होने हैं चुनाव । पूर्व अध्यक्ष श्याम नारायण,के एल आर्य व डॉ. प्रह्लाद आर्य को चुनाव अधिकारी बनाया गया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page