नैनीताल । कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर डी एस बी परिसर में आयोजित समारोह में हिंदी विभाग की प्राध्यापक डॉ. शशि पाण्डे द्वारा प्रकाशित पुस्तक “कुमाउनी संस्कृति एवं भाषा कौशल विकास पाठ्यक्रम” का विमोचन किया गया ।
कौशल विकास पाठ्य स्नातक एन ई पी पाठ्यक्रम पर आधारित पुस्तक का विमोचन कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत, डी एस बी परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, परिसर के प्रथम छात्रसंघ अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. महेन्द्र पाल सिह, कार्यकारिणी सदस्य कैलाश जोशी , मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉ.अनिल कपूर डब्बू आदि द्वारा किया । इस मौके पर धनंजय बिष्ट, श्रीमती ज्योति , श्रीमती शालिनी, प्रो.ललित तिवारी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.संजय पन्त, प्रॉक्टर प्रो. हरीश बिष्ट आदि उपस्थित रहे । इस अवसर पर डॉ. शशि पांडे ने कुलपति व अन्य विशिष्ट जनों का स्वागत करते हुए पुस्तक की विशेषताओं की जानकारी दी ।