देहरादून। प्रवर्तन निदेशालय (ई डी) की टीम ने बुधवार को उत्तराखंड में कई लोगों के ठिकानों ओर छापे मारे हैं । इस टीम ने सुबह कांग्रेस नेता व पूर्व वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के ठिकाने खंगाले । साथ ही काशीपुर में भाजपा नेता अमित सिंह के आवास पर भी रेड डाली ।
बुधवार को अपरान्ह में ई डी की टीम ने चर्चित दो आईएफएस अधिकारियों के घर देहरादून में रेड डाली। उनके घर से भारी मात्रा में नकदी मिली है।
सूत्रों के मुताबिक नकदी गिनने के लिए ईडी ने दो काउंटिंग मशीन मंगवाई हैं। इनमें से एक आईएफएस पर पिछले दिनों एक महिला कर्मचारी ने छेड़खानी का आरोप भी लगा था। जिसके बाद वह प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से हटाए गए थे।
उन पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था। जबकि एक अधिकारी लम्बे समय तक जेल में रहे थे ।