नैनीताल ।  राजकीय बी.डी. पांडे जिला अस्पताल में
यूट्यूबर अमित साह की मौत के बाद परिजनों व अन्य द्वारा जिला अस्पताल में किए
गए प्रदर्शन के बाद जिला अस्पताल के चिकित्सकों में रोष बना हुआ है।
गुरुवार को अस्पताल के चिकित्सकों  ने आकस्मिक बैठक बुलाकर सांकेतिक रूप
से विरोध प्रकट करते हुए अस्पताल में तीन घंटे तक कामकाज ठप रखा इस दौरान
मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
इस दौरान चिकित्सकों और कर्मचारियों ने जिला अस्पताल में उपद्रव मचाने
वाले अराजक तत्वों के खिलाफ डीआईजी तथा एसएसपी समेत कोतवाली में शिकायती
पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की, साथ ही डॉक्टरों और अस्पताल
कर्मियों में उनकी मांगे पूरी न होने पर पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार
करने की चेतावनी दी।
जिला अस्पताल चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ.एन.एस रावत ने बताया कि बीते
दिन स्वास्थ सचिव के आगमन पर कुछ लोगों द्वारा अस्पताल प्रबंधन पर
लापरवाही बरतने के आरोप लगाए गए जिसके बाद सचिव द्वारा सीएमओ नैनीताल बिहार क्या है हेलो मेरे को कोई सोचा नहीं यार इसकी अभी तक नहीं करेंगे
जाँच कमेटी बनाने के आदेश दिए थे। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने
अस्पताल कर्मियों के साथ अभद्रता कर अवमानीय व्यवहार किया। जिससे अस्पताल
का स्टाफ डरा हुआ है और इस तरह के माहौल में कार्य करने में असमर्थ है।
रात के समय अस्पताल में नारेबाजी और कैंडल मार्च निकालने से अस्पताल में
भर्ती मरीज पूरी रात परेशान रहे।
प्रदर्शन कर रहे लोगो ने जिला अस्पताल में तैनात पीआरडी जवान विद्यासागर
के साथ भी धक्का मुक्की कर उसे देख लेने की धमकी दी गई है। कुछ लोगो
पीआरडी जवान को मारने के इरादे से अस्पताल के बाहर ही उसका इंतजार किया।
जिस डर से वह अपने घर पर भी नहीं गया। जिस वजह से अब अस्पताल प्रबंधन में
डर का माहौल बना हुआ है। डा. रावत ने कहा कि 24 घण्टे के अंदर जिला
अस्पताल प्रबंधन की मांगे पूरी नहीं मानी गई तो अस्पताल के समस्त
कर्मचारी व डॉक्टर्स शुक्रवार (आज) से 3 घण्टे का कार्य बहिष्कार करेंगे।
जिसमें इमरजेंसी व आईपीडी जारी रहेगी। इसके बावजूद भी उनकी मांगों पर
विचार नहीं किया गया तो अस्पताल प्रबंधन कार्य बहिष्कार करने के लिए लिए
बाध्य होगा। इस दौरान पीएमएस डॉ. द्रोपती गब्र्याल समेत  डॉ.अनिरुद्ध
गंगोला, डॉ. संजीव  खर्कवाल, डॉ. वीके मिश्रा, डॉ. मोनिका कांडपाल,
डॉ.एमएस दुग्ताल, डॉ. ममता पांगती,डा. प्रियांशु श्रीवास्तव,डा. दीपिका
लोहनी, सुरेश सिसौदिया, डॉ.अभिषेक गुप्ता, डॉ.रूचि गुप्ता, कोमल
गुरुरानी, डॉ. तंनुजा पाल, डॉ.नरेंद्र रावत, डॉ. हर्षवर्धन पंत, डा.
हिमांशु सरण, डॉ. नेहल रतन, डॉ. देवाशीश समेत मैट्रन शशि कला पांडे,
सिस्टर ऋ तु, तृप्ति, भारती, मीना, देवकी आर्य, इमरान अली, शहनाज, राकेश
कुमार, हरीश चंद्र,  हेमंत कुमार, पंकज कुमार,  संजीव कुमार, गिरीश
चंद्र, पीआरडी विदयासागर तथा यूनुस खान समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page