नैनीताल। जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन ने सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सभी राशन विक्रेता को प्रत्येक माह शत प्रतिशत बायोमेट्रिक ट्रांजैक्शन करना होगा। शनिवार को बायोमेट्रिक ट्रांजैक्शन का जायजा लेने के संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन द्वारा पूर्ति निरीक्षक सुरेंद्र सिंह बिष्ट के साथ भीमताल और भवाली क्षेत्र के अंतर्गत राशन विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान देखा कि  विक्रेताओं को बार-बार निर्देशित करने के बाद भी  बायोमेट्रिक ट्रांजैक्शन के आधार पर खाद्यान्न वितरण नहीं किया जा रहा है जिस पर उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए संबंधित विक्रेताओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं । साथ ही कहा कि जो राशन कार्ड जिस योजना की पात्रता की श्रेणी में नहीं आता है तो वह तत्काल अपना राशन कार्ड संबंधित क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षक के कार्यालय में जाकर समर्पित कर दें अन्यथा संबंधित कार्ड धारक के विरुद्ध वसूली की कार्यवाही करते हुए मुकदमा दायर किया जाएगा ।   निरीक्षण में कई दुकानों में बायोमेट्रिक ट्रांजैक्शन के अनुसार खाद्यान्न का वितरण किया जाना पाया गया जिन विक्रेताओं द्वारा बायोमेट्रिक ट्रांजैक्शन नहीं किया जा रहा है उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है उन्होंने कहा  निरीक्षण के दौरान बंद पाएगी अथवा जिन दुकानों में अनियमितता पाई गई संबंधित विक्रेताओं के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत यदि आप पात्र नहीं है तो समय अंतर्गत अर्थात 1 सप्ताह के भीतर अपना राशन कार्ड संबंधित क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षक अथवा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को समर्पित कर दें । उन्होंने कहा कि अगर कोई विक्रेता बायोमेट्रिक ट्रांजैक्शन न कर ऑफलाइन खाद्यान्न का वितरण करता है तो संबंधित विक्रेता के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । साथ ही राशन कार्ड धारक को भी अपना राशन प्रत्येक माह अपने विक्रेता की दुकान से प्राप्त करना अनिवार्य होगा । यदि कोई कार्ड धारक किसी कारणवश अपना राशन उस माह में दुकान से प्राप्त नहीं करता है तो संबंधित व्यक्ति को उस कार्ड का राशन  ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के आधार पर अगले माह देना संभव नहीं हो पाएगा।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page