नैनीताल । पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 नारायण दत्त तिवारी के जन्मदिन व पुण्य तिथि पर मंगलवार को नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा उनका भावपूर्ण स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । साथ ही उनके द्वारा उत्तराखण्ड के विकास में दिए गए योगदान का स्मरण किया गया ।
इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल के नेतृत्व में दोपहर में बी डी पांडे अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किये गए । जहां डॉ0 एम एस दुग्ताल व स्टाफ के अन्य लोग भी मौजूद थे । इसके बाद कांग्रेस कार्यालय तल्लीताल में गोष्ठी आयोजित कर स्व0 नारायण दत्त तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । गोष्ठी में वक्ताओं ने पं. नारायण दत्त तिवारी के विकास मॉडल पर चर्चा कर स्व0 श्री तिवारी का भावपूर्ण स्मरण किया गया । कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल ने पं. नारायण दत्त तिवारी को विकास पुरुष बताते हुए कहा कि कुमाऊं विश्व विद्यालय का नाम पं तिवारी के नाम पर रखा जाना चाहिए ।
इस अवसर पर मुन्नी तिवारी,मनमोहन कनवाल, जे के शर्मा,कैलाश मिश्रा, प्रेम शर्मा,मोहन कांडपाल,त्रिभुवन फर्त्याल,राजेन्द्र व्यास,बीरेंद्र बिष्ट,कमलेश तिवारी,पप्पू कर्नाटक, मनोज साह,सुभाष कुमार,बंटू आर्य,कैलाश अधिकारी,कनक साह,राजेश चन्द्रा,ललित बर्गली,कुंदन बिष्ट,अंकित चन्द्रा,योगेश साह आदि उपस्थित थे ।