बजून-देचौरी अश्व मार्ग शीघ्र खोलने की मांग ।
नैनीताल । पूर्व जिला पंचायत सदस्य ज्योलीकोट गणेश मेहरा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बजून-देचौरी अश्व मार्ग को शीघ्र खोलने की मांग की है । कहा कि यह मार्ग वर्षात में जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गया था और ग्रामीण खतरनाक पैदल मार्ग से जा रहे हैं । इसी पैदल मार्ग में 13 जनवरी को क्षेत्र के पूर्व प्रधान यशपाल जीना के गिरने से मौत हो गई थी ।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य द्वारा दिये ज्ञापन में बताया गया है कि पूर्व में अश्व मार्गों में गैंग लगाकर रख रखाव जिला पंचायत करती थी । लेकिन अब जिला पंचायत द्वारा पिछले कुछ वर्षों से जिला पंचायत यह कार्य नहीं कर रही है ।
गणेश मेहरा ने बताया कि बजून देचौरी अश्व मार्ग लम्बे समय से क्षतिग्रस्त है । स्थानीय लोग मजबूरी में इसी मार्ग से आवाजाही कर रहे हैं । इस मार्ग में 13 जनवरी को बाजार से लौट रहे पूर्व प्रधान यशपाल जीना गिर गए थे । जिनकी मौत हो गई थी । उन्होंने जिलाधिकारी से इस मार्ग को खुलवाने की मांग की है ।