नैनीताल । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक किशन सिंह तड़ागी का शनिवार की सुबह निधन हो गया । वे करीब 101 वर्ष के थे । उनके निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उनके आवास तल्लीताल लौंगव्यू पहुंचने लगे थे । वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं ।
श्री तड़ागी नैनीताल नगर पालिका के चेयरमेन भी रहे हैं । उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा । वे पिछले लंबे से अस्वस्थ्य थे और उनका घर पर ही इलाज चल रहा था ।
मूलतः चम्पावत के मेलाकोट निवासी किशन सिंह तड़ागी ने चंपावत जिले के खेतीखान से मिडिल की पढ़ाई की , फिर आगे की पढ़ाई वीरभट्टी नैनीताल से की। नैनीताल से हाईस्कूल, फिर लखनऊ से पढ़ाई की। वह बैंक आफ बड़ौदा के डायरेक्टर रहे। 1971 में नैनीताल पालिकाध्यक्ष चुने गए। वर्ष 1985 व 1989 में नैनीताल से विधायक रहे ।
पिछले मई माह में उन्होंने अपना 100वां जन्मदिन मनाया था । तब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा,कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित कई कांग्रेस जन उनकी कुशल क्षेम जानने उनके आवास पहुंचे थे ।