नैनीताल । पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने अल्मोड़ा और नैनीताल जनपद के चार विधानसभाओं के केंद्र में स्थित श्री कपिलेश्वर धाम के जीर्णोद्धार किए जाने को लेकर सचिव संस्कृति एवं धर्मस्य से दूरभाष में वार्ता कर और पत्र लिखकर यथा शीघ्र कार्रवाई का अनुरोध किया है।
श्री भट्ट ने सचिव संस्कृति एवं धर्मस्य से दूरभाष में वार्ता कर और पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि श्री कपिलेश्वर धाम, जो अल्मोड़ा-नैनीताल जनपद की चार विधानसभाओं के केन्द्र में स्थित है। यह धाम ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थल है। यह मंदिर 8वीं से 12वीं शताब्दी के मध्य निर्मित हुआ था और वर्तमान में राज्य पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित है।
यह क्षेत्र भवाली (40 किमी0), मुक्तेश्वर (24 किमी०) तथा जागेश्वर धाम जैसे पर्यटक स्थलों से कम दूरी के कारण पर्यटकों के आकर्षण का भी केन्द्र बनता जा रहा है। दो नदियों के संगम पर स्थित यह आध्यात्मिक धरोहर नदियों के बहाव तथा काल के प्रभाव से जीर्ण होकर अपनी धुरी से बाईं ओर झुक रहा है, जिससे भविष्य में इसके अस्तित्व पर गहरा संकट है। इसलिए आपसे अपेक्षा है कि उपरोक्त मंदिर को पुरातत्व विभाग के अन्तर्गत लाते हुए इसका जीर्णोद्धार / सौन्दर्याकरण यथाशीघ्र किया जा जाए, ताकि श्रद्धालु / पर्यटक इस मंदिर मे अधिक से अधिक संख्या में दर्शन करने आ सकें और पर्यटन के रूप में विकसित हो सकें।