नैनीताल । यहां अयारपाटा स्थित अरोमा होटल के समीप गुलदार ने एक कुत्ते का शिकार कर उसे ऊंचे पेड़ की टहनी में लटकाया है । इस क्षेत्र में अक्सर गुलदार का मूवमेंट होने से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है ।
अयारपाटा के सभासद मनोज साह जगाती ने विगत रात्रि गुलदार द्वारा कुत्ते को मारकर पेड़ की टहनी में रखे जाने का वीडियो बनाया है । आशंका है कि गुलदार अपने शिकार की तलाश में पुनः इस क्षेत्र में आवाजाही करेगा । उन्होंने घटना की सूचना वन विभाग को दे दी है और स्थानीय लोगों से बच्चों को अकेले न भेजने व सावधानी बरतने की अपील की है ।