नैनीताल । यहां अयारपाटा स्थित अरोमा होटल के समीप गुलदार ने एक कुत्ते का शिकार कर उसे ऊंचे पेड़ की टहनी में लटकाया है । इस क्षेत्र में अक्सर गुलदार का मूवमेंट होने से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है ।

ALSO READ:  जिला बार एसोसिएशन नैनीताल के अध्यक्ष पद पर 4 प्रत्याशी मैदान में । उपाध्यक्ष, सचिव व उप सचिव के लिये 2-2 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन ।

8

अयारपाटा के सभासद मनोज साह जगाती ने विगत रात्रि गुलदार द्वारा कुत्ते को मारकर पेड़ की टहनी में रखे जाने का वीडियो बनाया है । आशंका है कि गुलदार अपने शिकार की तलाश में पुनः इस क्षेत्र में आवाजाही करेगा । उन्होंने घटना की सूचना वन विभाग को दे दी है और स्थानीय लोगों से  बच्चों को अकेले न भेजने व सावधानी बरतने की अपील की है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page