नैनीताल ।  हरेला महोत्सव के अवसर पर मोहनलाल शाह बाल विद्या मंदिर की छात्राओं द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जनजागरूकता रैली निकालकर वृक्षारोपण किया ।

 विद्यालय की शिक्षिकाएं यशोदा, लता बिष्ट, और हुमेरा सिद्दीकी के नेतृत्व में छात्राओं ने जन जागरूकता रैली निकालकर पॉलिटेक्निक कॉलेज के जंगलों मे पांगड, पाया, बांज, बुराश आदि के पौंधे रोप और आसपास के लोगों को पेड़ लगाने और पर्यावरण बचाने के लिये प्रेरित किया।
  इसके अलावा रोटरी क्लब द्वारा भी विद्यालय में शिक्षिका निहारिका गोसाईं मानसी आर्य, आशा और सहायक नरेंद्र द्वारा छात्राओं के सहयोग से विभिन्न प्रकार के पौंधे लगाए गए। विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य श्रीमती अनुपमा शाह व अन्य शिक्षिकाओं ने औषधीय पौधे तुलसी, एलोवेरा, कड़ी पत्ता आदि के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर वर्णिता, ख्याति, यशस्वी, प्रिया, चितलिन, निवेदिता, भूमिका, दीपांशी, प्रेशा, अनुष्का, श्रेया सहित कक्षा 10 से 12वीं तक की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page