रेलवे भूमि गफूर बस्ती हल्द्वानी के अतिक्रमण मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज भी नहीं  सुनवाई  नहीं हो सकी । मामले की सुनवाई के लिये आज 23 वें नम्बर पर यह मामला सूचीबद्ध था । लेकिन आज इस नम्बर तक के मामलों की सुनवाई नहीं हो सकी ।

इससे पूर्व आज हल्द्वानी में-:

*SSP NAINITAL डॉ. मंजुनाथ टी0सी0 स्वयं मैदान में, पुलिस बल को फ्रंट से लीड करते हुए*

*सरकारी कार्यवाही के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सख्त कदम उठाने के दिए निर्देश,*

*पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई में 17 से अधिक लोग गिरफ्तार, 136 लोगों के विरुद्ध मुचलका पाबंद की कार्यवाही,*

 

आज दिनांक 10.12.2025 को रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट के अहम *फैसले से पूर्व SSP NAINITAL डॉ. मंजुनाथ टीसी के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस पूर्ण अलर्ट मोड पर* है। तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

ALSO READ:  बनभूलपुरा दंगा-: मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक की जमानत अर्जी पर हुई सुनवाई । 3 लोगों को मिली जमानत ।

*SSP डॉ0 मंजुनाथ टीसी स्वयं मैदान में उतरकर पुलिस बल को फ्रंट से लीड कर रहे है।* तथा कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयत्न करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

निर्णय के उपरांत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस द्वारा *संभावित उपद्रवियों* के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए *17 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया, तथा 136 लोगों के विरुद्ध भारी धनराशि पर मुचलका पाबंद की कार्यवाही की गई।*

*🔍कड़ी सुरक्षा व्यवस्था—*

●जनपद की सीमाओं पर सघन चेकिंग,
●संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल की तैनाती,
●संदिग्धों पर विशेष निगरानी
●सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर,
● अवांछनीय तत्वों की लगातार चेकिंग की जा रही है।
●बिना 🆔 तथा अनावश्यक घूमने वालों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
● AREA DOMINATION की कार्यवाही की जा रही है।

ALSO READ:  अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मण्डल एस पी सेमवाल ने गुरुवार को बागेश्वर मुख्यालय के विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर पठन पाठन का जायजा लिया।

*एसपी नैनीताल डॉ0 जगदीश चंद्रा, एसपी हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल, एसपी जीआरपी सुश्री अरुणा भारती, एसपी रेलवे श्री पी के श्रीवास्तव एसपी/ क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, एसपी दूरसंचार श्री रेवाधर मठपाल, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री अमित कुमार सैनी, निरीक्षक बनभूलपुरा श्री दिनेश सिंह फर्त्याल, निरीक्षक एलआइयू श्री ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा,सहित अन्य राजपत्रित/ अराजपत्रित अधिकारियो ने भी मोर्चा सम्भाला है।*

 

उन्होंने आमजन से सर्वोच्च न्यायालय के आगामी *फैसले का सम्मान करने की अपील* करते हुए स्पष्ट संदेश दिया—

सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वालों के विरुद्ध नैनीताल पुलिस कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगी। सोशल मीडिया पर भी नैनीताल पुलिस की पैनी नजर है, अफवाह/ भ्रामक सूचनाओं को प्रसारित करने वालों तथा अनर्गल बयानबाजी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस*_

Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page