नैनीताल । युगमंच के होली महोत्सव के क्रम में गुरुवार को नैनीताल समाचार में बैठ होली का आयोजन हुआ । इस मौके पर नैनीताल समाचार की ओर से होल्यार नरेश चम्याल को सम्मानित भी किया गया ।

 

     नैनीताल समाचार में हुई बैठ होली में होल्यारों ने विभिन्न रागों पर आधारित मनमोहक होलियों की प्रस्तुति दी । इन होल्यारों में नरेश चम्याल, पंकज उप्रेती, निधि जोशी, हेम पांडे, मनोज पांडे प्रधानाचार्य सी आर.एस.टी, जहूर आलम, मोहन पाण्डे, रत्ना, सुशील पांडे, अमन महाजन, नवीन बेगाना, उमेश साह, सतीश पांडे, प्रभात गंगोला, लाला, रक्षित साह, योगेश साह, राजा साह मुख्य थे ।
 इस मौके पर नैनीताल समाचार के सम्पादक राजीव लोचन साह ने सभी होल्यारों का अबीर गुलाल लगाकर स्वागत किया ।

 इस मौके पर महेशलाल साह, आलोक साह, प्रदीप पांडे, विजय मोहन सिंह खाती, विशन सिंह मेहता, सुनील, संजीव भगत, हर्षिता, विदिशा, जय जोशी, कंचन, प्रताप सिंह खाती , श्याम लाल, अरुण रौतेला, दिनेश उपाध्याय आदि उपस्थित थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page