नैनीताल । ऑल इंडिया सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में होली एंजिल्स कॉन्वेंट स्कूल हल्द्वानी के कक्षा 6 के छात्र हृदयांश सनवाल ने सफलता हासिल की है । हृदयांश ने यह सफलता बिना किसी कोचिंग के हासिल की है ।
हीरानगर हल्द्वानी निवासी हृदयांश के पिता हिमांशु सनवाल सिडकुल में कार्यरत हैं जबकि माता रमा सनवाल गृहणी हैं । हृदयांश कि इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी के माहौल है ।