4 वीडियो–:
नैनीताल । नैनीताल में 12 वर्षीय बच्ची के साथ मो.उस्मान नाम के बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा की ही छेड़छाड़ की घटना के विरोध में गुरुवार को हिन्दू समुदाय के सैकड़ों लोग सड़कों में उतर आए और उन्होंने सड़कों में जुलूस प्रदर्शन किया । साथ ही कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा । उग्र भीड़ ने मल्लीताल कोतवाली में भी प्रदर्शन किया । साथ ही आरोपी के मल्लीताल चीना बाबा मंदिर के पीछे रुक्कुट कम्पाउंड स्थित आवास में कूच करने का प्रयास किया । जिन्हें पुलिस बल ने चीना बाबा मंदिर के पास बेरिकेटिंग लगाकर रोक दिया । हालांकि कई युवा दूसरे रास्तों से मो.उस्मान के आवास रुक्कुट कम्पाउंड जा धमके । लेकिन वहां पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात था और पुलिस ने उन्हें अंदर प्रवेश नहीं करने दिया । यह शोर शराबा व प्रदर्शन अपरान्ह तक जारी था ।
इस दौरान शांति व सुरक्षा की दृष्टि से अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान, एस पी डॉ. जगदीश चन्द्र, सी ओ प्रमोद कुमार साह के नेतृत्व में क्लब चौराहे के साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों में भारी पुलिस बल तैनात था ।
वीडियो-: