नैनीताल । कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई सरिता आर्य ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उनका नाम पहली सूची में न होने के बारे में बता दिया था साथ ही अन्य जगह सम्मान देने को कहा था लेकिन जिस दल में महिला प्रदेश अध्यक्ष न तो स्वयं को टिकट दिला पाई और न ही अन्य महिलाओं को टिकट दिलाने में मदद कर पाई ऐसे दल में रहने पर वह ग्लानि महसूस कर रही थी । ऐसे में उनके सामने कांग्रेस छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं था । वह भाजपा में बिना शर्त शामिल हुई हैं । यदि उन्हें टिकट मिला तो समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एकजुटता से चुनाव लड़ेंगी और यदि किसी दूसरे नेता को टिकट मिला तो पुरजोर तरीके से उनका प्रचार करूंगी ।
सरिता आर्य बुधवार को नैनीताल में पत्रकारों से वार्ता कर रही थी । भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष आनन्द बिष्ट के नेतृत्व में आज उनका मल्लीताल स्थित कोहिनूर होटल में स्वागत समारोह आयोजित किया गया था । सरिता आर्य ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस यू पी में लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा दे रही है दूसरी ओर उत्तराखण्ड में महिलाओं की घोर उपेक्षा हो रही है । मैंने राज्य में 20% टिकट महिलाओं को देने की मांग की थी । लेकिन मैं महिलाओं को टिकट दिलाने में अक्षम रही ।
इस स्वागत समारोह में हेम आर्य,रेखा आर्य,अरविंद पडियार, भूपेंद्र बिष्ट, मोहन नेगी,अशोक तिवारी,मनोज जोशी,रईस खान, नैनीताल विधान सभा प्रभारी देवेंद्र ढैला,कुंदन बिष्ट,विश्वकेतु वैद्य, श्याम सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद थे । इस दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रेखा आर्य, हेम आर्य के पुत्र शुभम कुमार ने भाजपा की सदस्यता भी ली ।