हल्द्वानी। यहां प्रेम सिनेमा हॉल के पास निर्माणाधीन कॉन्प्लेक्स में एक अज्ञात व्यक्ति का अर्ध नग्न शव बरामद हुआ है। शव का ऊपरी हिस्सा नीला पड़ा हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरा है । जिसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा। इस निर्माणाधीन काम्प्लेक्स में पहले भी दो शव मिल चुके हैं । जिससे अब यह चर्चा आम होने लगी है कि आखिर इस जगह पर शव मिलने के पीछे राज क्या है ।कहीं यहां लाकर हत्या तो नहीं की जा रही है ?
इस कॉम्प्लेक्स का निर्माण लम्बे समय से हो रहा है जो कोतवाली के समीप है । इस मामले की पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है । पुलिस के समक्ष शव की शिनाख्त करना पहली चुनौती है ।