नैनीताल । रविवार की अपरान्ह में ज्योलीकोट में दो कारों की आमने सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए ।
पुलिस के अनुसार नैनीताल घूम कर बुलंदशहर लौट रहे पर्यटन दंपत्ति की कार ज्योलीकोट में अल्मोड़ा निवासी युवक की कार की जोर दार भिड़त हो गई। जिसमें पर्यटक दंपत्ति व अल्मोड़ा निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घायलों को कार से बाहर निकाला वह घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। जिससे स्थानीय लोगों समेत नैनीताल घूमने आए पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जानकारी देते हुए ज्योलीकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि अल्मोड़ा निवासी राजेंद्र सिंह देर शाम कार संख्या यू के 01ओ 9747 से हल्द्वानी से अल्मोड़ा की तरफ लौट रहे थे। इसी दौरान बुलंदशहर निवासी पर्यटक अरुण कुमार ने कार संख्या यूपी 13 बी एल 3296 से रॉन्ग साइड में आकर राजेंद्र की कार को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही राजेंद्र समेत पर्यटक दंपत्ति घायल हो गए। घटना के बाद दोनों पक्ष चौकी पहुंचे जहां दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया ।