नैनीताल । उत्तराखंड क्रांति दल की मंगलवार को नैनीताल में हुई बैठक में विधान सभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई । बैठक में पूर्व विधायक डॉ0 नारायण सिंह जंतवाल ने नैनीताल के बलियानाला भूस्खलन व बेतालघाट में आपदा प्रभावितों की हालात का जिक्र करते हुए कहा कि जरूरत के समय जनप्रतिनिधियों ने जनता से मुंह मोड़ा है और वे टिकट के लिये भागमभाग कर रहे हैं । जिन्हें सबक सिखाया जाना जरूरी है ।
वयोवृद्ध राज्य आंदोलनकारी धर्म सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति व कार्य दायित्व के विवरण में पर चर्चा की गई । बैठक में न्याय पंचायत क्षेत्र खुर्पाताल,ज्योलीकोट, गरमपानी,भवाली, बेतालघाट, पंगूट, सौड़, बगड़ आदि के उत्तराखंड क्रांति दल कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया और दल के प्रत्याशी सुभाष कुमार को पूर्ण सहयोग और समर्थन देकर मजबूती से चुनाव लड़ाने का संकल्प व्यक्त किया गया । बैठक को पूर्व विधायक डॉ0 नारायण सिंह जंतवाल, अधिवक्ता प्रकाश पांडे, उक्रांद प्रत्याशी सुभाष कुमार, रमेश चंद, भुवन राम, अंबा दत्त बवाड़ी, विजय पंत, राज्य आंदोलनकारी इंदर सिंह नेगी, पान सिंह सिजवाली, ललित सिंह, महेश जोशी, मनोज शाह आदि ने संबोधित किया । बैठक में मुनीर आलम, हरीश लाल, नीरज सिंह, भगवत मेहरा, तेज सिंह, ललित सिंह, ध्यान सिंह, पूरन चंद्र ध्यानी, अरुण सरकार, श्याम सिंह, मदन सिंह बगड़वाल, राम सिंह, नीरज सिंह,बगडवाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।