नैनीताल । ईद के मौके पर तल्लीताल शिया जामा मस्जिद में अकीदत के साथ नमाज पढ़ी गई ।

यहां  मौलाना सज्जाद ने अपने खुतबे मे बताया कि आज ही के दिन अल्लाह के हुक्म पर हजरत इब्राहिम नबी अपने पुत्र हजरत इस्माइल की कुर्बानी अल्लाह की राह में देने जा रहे थे। लेकिन अल्लाह ने उसी समय हजरत इस्माइल की जगह एक दुम्बे (भेड) को रख दिया। इससे हजरत इस्माइल को जीवनदान मिल गया। उन्हीं की याद में बकरीद का पर्व मनाया जाता है और नमाज़ के बाद पूरे मुल्क की रक्षा और अमन चैन के लिये दुआ की गई ।
नमाज़ मे पूरी शिया समुदाय शामिल रहा । जिसमें सदर ए आर खान, फरमान अली खान, मंजूर हुसैन, सरवर खान, अमजद खान, गुलाम अली, काजिम अली, रजब अली, रमजान अली, हसन रजा काज़मी, सुल्तान खान,जफर अली आदि लोग शामिल थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page