46 फीसदी अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा ।
नैनीताल । ज़िले में रविवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अग्निशमन द्वितीय अधिकारी की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान ने बताया कि ज़िले में पाँच परीक्षा केंद्र में परीक्षा हुई। जिसमें कुल 2092 परीक्षार्थी में से 1125 उपस्थित जबकि 967 अनुपस्थित रहे।