नैनीताल । डी एस ए नैनीताल द्वारा आयोजित अन्तर विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने जीत ली है । शनिवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने सेंट जेवियर स्कूल को 6-5 के अंतर से पराजित किया ।
इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के पहले हॉफ में सेंट जेवियर की टीम 1-0 से आगे थी । किन्तु दूसरे हॉफ में सैनिक स्कूल ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया । निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1गोल की बराबरी पर थी । जिसके बाद पेनाल्टी शूट का सहारा लिया गया । जिसमें सैनिक स्कूल ने 5 व सेंट जेवियर ने 4 गोल किये । इस प्रकार भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की टीम 6-5 से विजयी रही ।
इस टूर्नामेंट के बेस्ट हॉफ स्टॉपर विनीत भंडारी सेंट जेवियर स्कूल, बेस्ट गोलकीपर इसी स्कूल के नितिन व बेस्ट फॉरवर्ड सेंट जेवियर के ही आयुष रहे । जबकि बेस्ट डिफेंडर सैनिक के यश व प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सैनिक के ही आयुष रहे ।
पुरुष्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश व विशिष्ट अतिथि नैनीताल नगर पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी थे । समारोह में डी एस ए महासचिव अनिल गड़िया, फुटबॉल सचिव पवन खनायत,संयुक्त सचिव भुवन बिष्ट, पूर्व लेखाधिकारी बहादुर बिष्ट, भारतीय शहीद सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता, कोच गोविंद बोरा, सेंट जेवियर के कोच खीमराज देऊपा,रेफरी प्रेम रावत,भगवत मेर,सुमित भारती,अनिल रावत सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे । समारोह का संचालन नवीन पांडे व मनोज चौहान ने किया ।