भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वन डे सीरीज के दूसरे मैच में भारत की बल्लेबाजी ध्वस्त हो गई । भारत की टीम 26वें ओवर में 117 रन बनाकर आउट हो गई । जो घरेलू मैचों में भारत का सबसे कम स्कोर है । जबकि विदेशी धरती में भारत का वर्ष 2000 में सिडनी में 100 रन व सिडनी में ही 1981 में 63 रन था ।

ALSO READ:  राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद नैनीताल की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा ।

 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 8 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट लिये । भारत की ओर से विराट कोहली (31) व अक्षर पटेल ने कुछ अच्छे शॉट खेले । किन्तु पूरी टीम 26 वें ओवर में 117 रन बनाकर आउट हो गई ।

ALSO READ:  कैप्टन आशीष साह, लॉन टेनिस कुमाऊं कप टूर्नामेंट सम्पन्न । ओपन कैटेगरी के एकल में रामनगर के मानस तिवारी विजेता ।

यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने 11 वें ओवर में बिना विकेट खोए जीत लिया । ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्श ने 36 गेंदों में 66 रन व हेड ने 30 गेंदों में 51 रन बनाए ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page