नैनीताल । अपनी धरोहर संस्था द्वारा रविवार को सुख निवास के नजदीक नौले के पास वृक्षारोपण किया गया। जहां पुतली और तिमूर के वृक्ष लगाए गए ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृक्ष मित्र चंदन सिंह नयाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस मौके पर चंदन सिंह नयाल ने कहा कि पर्यावरण की महत्ता को आज के युवा जानने लगे हैं, जो आने वाले भविष्य के लिए और पर्यावरण के लिए बहुत अच्छा है। पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक नागरिक को पहल कर वृक्षारोपण करना चाहिए। वृक्षारोपण कार्यक्रम का संस्था के नैनीताल संयोजक नीरज जोशी ने संचालन किया। कार्यक्रम में पूर्व वन रेंजर के सी सुयाल जी , जीवन चंद्र जोशी , अमर शाह , सौरभ रौतेला, डॉ. संतोष बिष्ट, अर्जुन गैड़ा, वेदांत जोशी, तनुजा जोशी, संजना साह, रुचिर साह आदि पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।