सिंचाई फील्ड के फील्ड कर्मचारी व लोक निर्माण विभाग के नियमियत कर्मचारी संघ की संयुक्त बैठक में  उत्तराखंड फील्ड कर्मचारी महासंघ का गठन किया है । इस महासंघ का अध्यक्ष नलकूप खण्ड देहरादून के जे पी यादव व महामंत्री, लोक निर्माण विभाग चिन्यालीसौड़ के दिगपाल बिष्ट को बनाया गया है ।

    सिंचाईं विभाग के प्रांतीय संघ भवन यमुना कालौनी देहरादून में हुई दोनों विभागों  के फील्ड कर्मचारियों की संयुक्त बैठक में फील्ड कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा कर इन समस्याओं के लिये सामूहिक रूप से संघर्ष करने का संकल्प लिया गया ।राजस्व संघ सिंचाई खण्ड के प्रदेश अध्यक्ष भक्तदर्शन नेगी व रोशन लाल मौर्य की देखरेख में फील्ड कर्मचारी महासंघ के सर्व सहमति से चुनाव कराए गए ।
   महासंघ की कार्यकारिणी में नलकूप खंड देहरादून के जे पी यादव को अध्यक्ष व लोक निर्माण विभाग चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी के दिगपाल सिंह बिष्ट को महामंत्री बनाया गया । सिंचाई खण्ड देहरादून के ओमप्रकाश भट्ट व लोक निर्माण विभाग पिथौरागढ़ के ललित मोहन शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग रुड़की के रूप किशोर, अवस्थापना खण्ड डाकपत्थर के महेश प्रसाद उनियाल व सिंचाई खण्ड कालसी के कुलदीप शर्मा को उपाध्यक्ष चुना गया ।पी एम जी एस वाई टिहरी के हिकमत नेगी को संयुक्त मंत्री, पदार्थ परीक्षण ईकाई रुड़की के सतपाल सैनी को गढ़वाल मंडल का अध्यक्ष और लोक निर्माण विभाग चंपावत के हरीश तिवारी को कुमाऊं मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया हुआ । प्रांतीय खण्ड देहरादून के राजेश प्रसाद को कोषाध्यक्ष व लोक निर्माण विभाग देहरादून के रामराज मौर्य को लेखा परीक्षक बनाया गया ।
  समस्त वक्ताओं ने फील्ड कर्मचारियों की समस्याओं  के लिये मिलकर संघर्ष करने का निर्णय लिया गया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page