जागेश्वर विधान सभा सीट में अपराजेय चल रहे कांग्रेस नेता गोविंद सिंह कुंजवाल के खिलाफ भाजपा आज प्रत्याशी घोषित नहीं कर सकी है । इस सीट पर भाजपा के आधा दर्जन से अधिक दावेदार मैदान में हैं ।

जागेश्वर विधान सभा सीट से गोविंद सिंह कुंजवाल पिछले चार चुनावों से जीतते चले आ रहे हैं । 2017 के चुनाव में भाजपा के सुभाष पांडे ने उन्हें कड़ी टक्कर दी थी । लेकिन सुभाष पांडे मामूली मतों से हार गए और वे इस बार भी मजबूत प्रत्याशी हैं । इस बार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व मजबूत जनाधार के नेता मोहन सिंह मेहरा भी भाजपा में शामिल हो गए हैं । वे भी पार्टी के दावेदार हैं । इसके अलावा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व धौलादेवी ब्लॉक के गरुडाबाज  निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता पूरन सिंह बिष्ट, गौरव पांडे भी मजबूत दावेदार बताए गए हैं । लेकिन गोविंद सिंह कुंजवाल के सामने कौन होगा पार्टी का चेहरा, इस बात को लेकर पार्टी फूंक फूंक कर आगे बढ़ रही है । इधर आज पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोईवाला सीट, हरक सिंह रावत की कोटद्वार सीट पर भी आज प्रत्याशी घोषित नहीं हो सकी ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page