नैनीताल । कुमाऊँ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध परिसर / महाविद्यालय / संस्थान के विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय के पत्रांक केयू/प०नि०/ गोपनीय/2024/1938 दिनांक 13-11-2024 को शैक्षणिक सत्र 2020-21 के स्नातक ओल्ड कोर्स तृतीय व पंचम (मुख्य/एक्स/बैंक) तथा स्नातक ओल्ड कोर्स प्रथम सेमेस्टर बैंक व एन०ई०पी० पंचम सेमेस्टर मुख्य परीक्षा, एन०ई०पी० प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के मुख्य व बैंक परीक्षा, स्नातकोत्तर प्रथम व तृतीय सेमेस्टर मुख्य बैंक व एक्स स्टूडेन्ट, व्यवसायिक पाठ्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम व नवम, सेमेस्टर के मुख्य एवं बैंक व एक्स स्टूडेन्ट के लिए परीक्षा आवेदन पत्र एवं शुल्क विश्वविद्यालय की वैबसाईट के माध्यम से भरे जाने की अन्तिम तिथि दिनांक 17-11-2024 तक निर्धारित की गई थी।
तद्क्रम में कतिपय परिसर / महाविद्यालय / संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र न भरे जाने के कारण व्यापक छात्रहित में विद्यार्थियों को अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए उक्त तिथि को दिनांक 23-11-2024
(मध्य रात्रि 12 बजे तक) तक विस्तारित किया जाता है। अतः विद्यार्थी उपरोक्तानुसार सन्दर्भित परीक्षाओं के लिए दिनांक 23-11-2024 तक परीक्षा आवेदन पत्र एवं परीक्षा आवेदन शुल्क आनलाईन माध्यम से भरा जाना सुनिश्चित करें। (समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेशित विद्यार्थी समर्थ पोर्टल के माध्यम से kunainital.samarth.edu.in तथा विश्वविद्यालय ई०आर०पी० से प्रवेशित विद्यार्थी द्वारा अपना परीक्षा आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वैबसाईट kuntl.net
के माध्यम से परीक्षा आवेदन पत्र एवं शुल्क जमा करना सुनिश्चित करेंगे।)
नोट-
• माईनर पाठ्यक्रम के समस्त विषयों की मुख्य जायेगी। परीक्षाएँ सम सेमेस्टर की परीक्षाओं के साथ आयोजित की
प्रवेश परीक्षा (बी०एड० तथा विधि पाठ्यक्रम) उत्र्तीण किये हुए ऐसे विद्यार्थी जिनके द्वारा प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लिया गया है ऐसे विद्यार्थियों हेतु परीक्षा आवेदन पत्र पृथक से खोला जायेगा।