जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में होनी है सुधार परीक्षा ।
नैनीताल । कुमाऊँ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय / संस्थानों के प्रथम व द्वितीय वर्ष के ऐसे विद्यार्थी जिनकी मुख्य वार्षिक परीक्षा सम्पादित कराई गई है, को सूचित किया जाता है कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय की स्नातक वार्षिक पद्धति (प्रथम व द्वितीय वर्ष) की सुधार परीक्षाएँ माह जुलाई 2024 अन्तिम सप्ताह में प्रस्तावित है।
उक्त पाठ्यक्रमों की सुधार परीक्षाओं हेतु परीक्षा आवेदन पत्र आनलाईन माध्यम से भरे जाने हेतु पोर्टल दिनांक 14 जुलाई 2024 से दिनांक 20 जुलाई 2024 तक खोला जा रहा है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. महेंद्र राणा ने बताया कि सन्दर्भित परीक्षाओं में सम्मिलित होने हेतु परीक्षार्थी दिनांक 20 जुलाई 2024 तक परीक्षा आवेदन पत्र एवं शुल्क विश्वविद्यालय की वैबसाईट के माध्यम से भरना सुनिश्चित करेंगे। उक्त तिथि के उपरान्त परीक्षा आवेदन पत्र/शुल्क की अन्तिम तिथि विस्तारित किया जाना सम्भव नहीं होगा एवं परीक्षा से वंचित होने पर सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित विद्यार्थी का होगा।