अंशुल कुमार व अभय सिलेलान उपाध्यक्ष बने ।
नैनीताल । श्री राम सेवा दल नैनीताल की युवा वाहिनी का विस्तार कर वासु बेदी को अध्यक्ष बनाया गया ।
श्रीराम सेवा दल के अध्यक्ष मनोज कुमार के निर्देशन में युवा वाहिनी का गठन हुआ । जिसमें अध्यक्ष वासु बेदी, उपाध्यक्ष अंशुल कुमार व अभय सिलेलान, सचिव कुणाल बेदी, उपसचिव अंश भारती,सोशल मीडिया प्रभारी युवराज सिंह करायत को बनाया गया ।
इस अवसर पर श्री राम सेवा दल के अध्यक्ष मनोज कुमार,कुंदन सिंह तिलारा,अनिल ठाकुर,राहुल, तरुण लूथरा,कुलदीप,विनोद सिंह, विवेक वर्मा, नितिन कार्की, किशोर ढैला,पंकज,विनोद कुमार,भूपेंद्र बिष्ट ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।