नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा मल्लीताल गोवर्धन हॉल में उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला महोत्सव का हरेला बोने के साथ शुभारंभ हो गया । जिसमे लेक सिटी वेकफेयर क्लब की सभी महिलाओं ने उत्तराखंड के पारंपरिक परिधानों में सजधज कर दीप प्रज्ज्वलित किया व कुमाउनी पारम्परिक शगुन आंखर गाकर समारोह की शुरुआत की। यह कार्यक्रम 16 जुलाई तक चलेगा ।

रविवार को लेक सिटी वेलफेयर क्लब से जुड़ी महिलाएं बड़ी संख्या में छोटी छोटी टोकरियों में मिट्टी भरकर व उन्हें आकर्षक ढंग से सजाकर गोवर्धन हॉल पहुंची । महिलाएं पारम्परिक कुमाउनी परिधान व आभूषणो में सजी हुई थी । इस दौरान महिलाओं ने शगुन आंखर गाये और दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरुआत की ।इस मौके पर टोकरियों में सप्त अनाज के रूप में साथ ही कुमाउनी लोकगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह का लुत्फ उठाया ।

ALSO READ:  डी एस बी परिसर की एन. एस. एस. छात्रा, तनीषा जोशी व किरन पांडे का चयन राष्ट्रीय शिविर के लिये हुआ ।

क्लब की अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी ने बताया उत्तराखंड की पौराणिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा हरेला पर्व को हर साल घूमधाम मनाया जाता है जो इस वर्ष 15 व 16 जुलाई को मनाया जाएगा । जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और महिलाओं द्वारा कई प्रस्तुतियां पेश की जाएंगी । ताकि नई पीढ़ी अपनी संस्कृति को पहचान सके ।

ALSO READ:  बधाई-: पी सी एस अधिकारी, हिमांशु कफलटिया को मिलेगा उत्कृष्ट सेवा सम्मान ।

इस मौके पर लेक सिटी वेलफेयर क्लब की सचिव रमा भट्ट,संयोजक कविता जैन, ज्योति ढूंढियाल,अमिता साह, रानी साह,गीता साह,प्रेमा अधिकारी, डॉ0 रेखा त्रिवेदी,आशा पांडे,दीपा पांडे,मंजू बिष्ट,रेखा पन्त,रेखा जोशी,दीपिका बिनवाल,खष्टी बिष्ट,डॉ0 पल्लवी,प्रेमा साह सहित बड़ी संख्या में अन्य सदस्य व पदाधिकारी शामिल थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page