नैनीताल। दिल्ली से आए पर्यटकों ने नगर मल्लीताल क्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट में हंगामा काट दिया। हंगामा बढ़ता गया तो रेस्टोरेंट स्टाफ व पर्यटकों के बीच जमकर हाथापाई हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने पर्यटकों को समझाकर मामले को शांत करवाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली निवासी आधा दर्जन पर्यटक खाना खाने के लिए मल्लीताल स्थित गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में बैठे की तभी एक पर्यटक की किसी बात को लेकर रेस्टोरेंट स्टाफ से बहस बाजी हो गई। बहसबाजी बढ़ते गई तो पर्यटकों ने अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए स्टाफ के साथ हाथापाई भी शुरु कर दी। इस दौरान दोनों पक्षो में जमकर हाथापाई हो गई। हाथापाई बढ़ी तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करने की कोशिश की। लेकिन मामला शांत नहीं हो पाया। जिसके बाद अन्य पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और दोनो पक्षों को कोतवाली ले आए। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि कोतवाली में बहुत देर बहस के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।