नैनीताल । वाणिज्य संकाय, डी एस बी परिसर नैनीताल की शोध छात्रा मीनू जोशी ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है ।
मीनू जोशी वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष एवम संकायाध्यक्ष प्रो.अतुल जोशी की दिशा निर्देशन में शोध कार्य कर रही है। इधर निधि वर्मा ने कॉमर्स में अपनी अंतिम मौखिकी परीक्षा संपन्न की । उन्होंने अपना शोध कार्य वाणिज्य संकाय डी एस बी परिसर नैनीताल के पूर्व प्रोफेसर एवम विभागाध्यक्ष प्रो. बी डी कविदयाल के निर्देशन में पूर्ण किया । निधि वर्मा वाणिज्य संकाय में विगत कई वर्षों से सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत है । उन्होंने अपना शोध कार्य उत्तराखंड में चाय की मार्केटिंग विषय पर पूर्ण किया उनकी मौखिकी परीक्षा दिनाक प्रो.हरभजन बंसल हिसार विश्विद्यालय के प्रोफेसर द्वारा परीक्षा संपन्न करवाई गई। उपलब्धि पर , डॉ आरती पंत, डॉ.विजय कुमार , डॉ.ममता जोशी, डॉ.निधि वर्मा, डॉ.हिमानी जलाल , डॉ.मनोज पांडे, डॉ.जीवन उपाध्याय,श्रीमती अंकिता आर्या, डॉ.तेज प्रकाश,श्रीमती पूजा जोशी, ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी है ।शोध निदेशक प्रो0 ललित तिवारी ने मीनू तथा डॉक्टर निधि वर्मा को को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की है